पिथौरागढ: ऊधमसिंहनगर ने अपने नाम की ओपन पुरूष वर्ग उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता

February 11, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ में आयोजित ओपन पुरूष वर्ग उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय हाॅकी (7-ए साइड) प्रतियोगिता में ऊधमसिंहनगर ने फाइनल मैच कब्जा किया.

खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड के सौजन्य, उत्तराखण्ड हाॅकी संघ और जिला ओलम्पिक संघ पिथौरागढ़ के समन्वय और जिला प्रशासन पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय पिथौरागढ़ ने 08 फरवरी से श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन किया था.

फाइनल मुकाबला पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें पहले हाफ तक ऊधमसिंहनगर की टीम 04-02 गोल से आगे रही. दूसरे हाफ में ऊधमसिंहनगर ने 02 और पिथौरागढ़ की टीम ने 01 गोल किया. इस तरह ऊधमसिंहनगर ने यह मुकाबला 6-3 से जीतकर फाइनल मैच अपने नाम किया.

ऊधमसिंहनगर की टीम से ललित नेगी ने 4, शहनवाज हसन ने 2 गोल किये और पिथौरागढ़ की टीम से विकास ने 2, सूरज ने 1 गोल किया.

प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही ऊधमसिंहनगर के ललित नेगी को प्रतियोगिता का सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. वहीं मैच के मुख्य अतिथि पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह  रहे. पिथौरागढ़ के जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव कुमार पौरी ने सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया.

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड अभिनेता मनोज बक्शी और प्रीत भट्टी ने WHRO को सराहा

58427

You may also like