होनहार बेटियां : अल्मोड़ा की अनुपमा उपाध्याय और अदिति भट्ट ने बैडमिंटन में सात समंदर पार जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल

March 29, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड की दो होनहार बेटियां अनुपमा उपाध्याय और अदिति भट्ट पर सबको नाज है । दोनों बेटियां अल्मोड़ा की रहने वाली है । दोनों बेटियों ने पोलैंड में हुए पोलैंड बैडमिंटन ओपन-2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है। अनुपमा और अदिति ने महिला एकल में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए 2 पदक झटके। अनुपमा जहां देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आईं, तो वहीं अदिति भट्ट ने रजत पदक जीता। अनुपमा और अदिति में अल्मोड़ा बैडमिंटन हॉल से ट्रेनिंग ली है और आज ये दोनों ही बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।

उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि पोलैंड के आरलमोंट में इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में अनुपमा और अदिति आमने सामने थीं। अनुपमा ने कड़े संघर्ष में अदिति को 17-21, 21-14 और 21-19 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। जबकि अदिति दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक हासिल करने में सफल रहीं।

संवाद365,डेस्क

73746

You may also like