नेपाल में मैराथन के लिए भारत से पहुंची उत्तराखंड की सारमंग एडवेंचर टूर्स की टीम ने किया देश का नाम रोशन

December 12, 2022 | samvaad365

10 दिसंबर 2022 को नेपाल के नेपालगंज में नेपाल की पहली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित मैराथन
नेपालगंज मैराथन का आयोजन हुआ. जिसमें देहरादनू से सारमंग की टीम ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए फुल मैराथन (42 .195 किलोमीटर ) और महिला वर्ग के लिए हाफ मैराथन (21 . 0975 किलोमीटर ) दौड़ थी. नेपालगंज मैराथन विश्व स्तरीय AIMS और वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा प्रमाणित नेपाल की पहली मैराथन दौड़ है.

सारमंग एडवेंचर टूर्स संस्थाक के अनिल मोहन के नेतृत्व में 2 महिला और २ पुरुष धावक प्रतिभाग करने 8 दिसंबर को नेपाल पहुंचे. शानदार पप्रर्दशन और 3 मैडल के साथ दौरा पूरा करके टीम आज 12 दिसंबर 2022 को वापस देहरादनू पहुंची.

महिला वर्ग में नेपाल की नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट संतोषी श्रेष्ठा ने रेस के शुरूआत से ही बढ़त बनाकर रखी और 1 घंटा 14 मिनट में हाफ मैराथन दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया. इसके साथ ही भारत की अंजलि ने 10 किलोमीटर के बाद पैर के तलवों में छाले हो जाने के बावजदू एक शानदार टाइमिगं के साथ दूसरे स्थान पर दौड़ समाप्त कर नेपाल की धरती में भारत का नाम रोशन किया. वहीं तीसरे स्थान पर नेपाल की अजं रहीं . अंजलि के प्रर्दशन से प्रभावित होकर संतोषी के कोच रघुराज ओंटा ने तारीफ की और अंजलि को ऑनलाइन ट्रैंनिगं देने की इच्छा व्यक्त की.

वहीं भारत की नेहा गुसाईं तीसरे स्थान पर चल रही थी लेकिन 16 किलोमीटर पर चोटिल होने के कारण वह दौड़ पूरी नहीं कर सकीं. पुरुष वर्ग में विकास ने आधी दूरी तक एक मध्यम गति से दौड़ लगाई, आधी दरूी तक विकास यादव 17वें स्थान पर चल रहे थे पर इसके बाद विकास ने अपनी गति बढ़ाई और अपने आगे के 8 धावकों को पीछे छोड़ते हुए आठवें स्थान पर दौड़ पूरी की. वहीं भारत के ही कलम सिहं बिष्ट अपने अनुभव के साथ एक सामान्य गति से भाग कर अपने आयु वर्ग में पहले स्थान पर रहे.

सारमंग एडवेंचर टूर्स के संस्थापक और नेपाल टूर के मैनेजर अनिल मोहन का कहना है की ये एक शुरुवात है और आने वाले समय में हम अपने प्रदेश के अच्छे धावकों को ढूंढ कर उन्हें तराश कर दूसरे प्रदेशों और देशों में प्रर्दशन के लिए भेजेंगे. उन्होंने कहा की हमारे यहाँ प्रतिभा की कमी नहीं है, यहाँ का युवा बहुत सशक्त है, जरुरत है उसे एक मार्ग दिखने की.

अनिल मोहन ने बताया की नेपालगंज मैराथन और सारमंग देहरादनू मैराथन के बीच एक सहयोग हुआ है जिसके अतंर्गत दोनों देश के धावकों को एक दूसरे के यहाँ प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा जिससे दोनों देशों से विश्वस्तरीय धावक तैयार हों और हम एक दूसरे के पर्यटन, संस्कृति और व्यापार को बढ़ावा दें.

(संवाद 365, डेस्क)

ये भी पढ़ें : देहरादून- सारमंग एडवेंचर टूर्स ने किया मैराथन का आयोजन, प्रतियोगियों ने लगाई 21, 10 और 5 KM की दौड़

83950

You may also like