अधिनस्थ सेवा चयन आयोग में पदों की धांधली को लेकर हुआ जोरदार प्रदर्शन

April 11, 2022 | samvaad365

अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 894 पदों के लिए हुई भर्ती प्रक्रिया पर धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए भर्ती प्रक्रिया को तत्काल रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में नॉर्मलाईजेशन को बंद कर बीपीडीओ और विडीयो के पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया हुई अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच की जाए। साथ ही प्रदर्शनकारी छात्रों ने आयोग द्वारा बार-बार परीक्षाओं में गलत प्रश्न देने के मामले की जांच कर संबंधित की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि आयुक्त द्वारा परीक्षाओं में धांधली कर बेरोजगार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संवाद 365, मनोज चंद

यह भी पढ़ें-सहकारी बैंक घोटाले पर कांग्रेस का हल्ला बोल ,धन सिंह रावत से की इस्तीफ़े की मांग

74242

You may also like