कोरोनेशन में 10 बेड के आईसीयू का हुआ शुभारंभ, एक साल से स्टॉफ की कमी के चलते पड़ा था बंद

July 1, 2022 | samvaad365

राजधानी देहरादून के सरकारी अस्पतालों में अटैचमेंट पर आये डॉक्टर्स अपनी मूल तैनाती से बच रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत साफ किया है कि दो या तीन दिनों में इसके परिणाम जल्द आएंगे बता दें कि शासन की ओर से आयुर्वेद विभाग में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की संबद्धता खत्म होने के बावजूद कई डॉक्टर आयुर्वेद विश्वविद्यालय से जाने को तैयार नहीं हैं। अब शासन के निर्देश पर आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी की संबद्धता पर कार्यरत आयुर्वेदिक डॉक्टरों और कर्मचारियों पर वेतन की रोक लगा दी है। इसका कारण बताया जा रहा है कि अपनी मूल तैनाती पर ही कार्यभार ग्रहण करने के बाद वेतन का भुगतान किया जाएगा। गौरतलब है कि 30 मई को आयुर्वेद विभाग ने सभी कर्मचारियों की संबद्धता समाप्त की थी।

इसके अलावा अटैचमेंट पर कार्यरत कर्मचारियों को अपनी मूल तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में तैनात 26 डॉक्टरों और कर्मचारियों ने गवर्नमेंट ऑर्डर के बावजूद उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इसको लेकर 27 जून को अपर सचिव राजेंद्र सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पत्र लिखकर अटैचमेंट पर कार्यरत कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए थे, ऐसे में शासन के आदेशों के अनुपालन ना होने की सूरत में विभाग ने अटैचमेंट पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों वह कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। इधर सुबह के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस मसले पर कहा है कि 2 या 3 दिनों के भीतर परिणाम जल्द आ जाएंगे।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- ग्रामीण निर्माण विभाग का स्वर्ण जयंती समारोह, मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह ने की शिरकत

77837

You may also like