सीडीएस विपिन रावत के साथ 14 लोग थे सवार, कुछ शव किए बरामद, थोड़ी देर में रक्षा मंत्री देंगे संसद में जानकारी

December 8, 2021 | samvaad365

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीडीएस विपिन रावत के हैलीकाप्टर में उनके साथ 14 लोग सवार थे  । जिसमें हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे। जिनमें से कुछ शवों को बरामद कर पास के अस्पताल में ले जाया गया है । लगातार सेना का रेस्कयू ऑपरेशन जारी है ।

हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को अस्पताल ले जाया गया है, हालांकि उनकी स्थिति क्या है, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में हादसे के बारे में संसद में बयान देंगे।

संवाद365,डेस्क

69913

You may also like