प्रदेशभर में ब्लैक फंगस के 299 केस ,ब्लैक फंगस को हराने वाले मरीजों की संख्या 18

June 7, 2021 | samvaad365

प्रदेश में ब्लैक फंगस के केस बढ़ने लगे हैं ।रविवार को देहरादून में ब्लैक फंगस के 20 नए मामले सामने आए। जबकि तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।  जानकारों के मुताबिक स्टेरॉयड के अधिक सेवन और अन्य तमाम दवाओं के चलते ब्लैक फंगस ,वाइट फंगस या फिर येलो फंगस जैसी समस्या पैदा होती है।

देहरादून जिले में अब तक ब्लैक फंगस के 271 केस मिले, जबकि 41 मरीजों की मौत हो चुकी है।नैनीताल जिले में अब तक ब्लैक फंगस के 27 केस मिले हैं, जबकि 5 मरीजों की ब्लैक फंगस से मौत हुई है ।उधमसिंहनगर जिले में एक केस मिला है और एक मरीज की मौत हुई है।एम्स ऋषिकेश में सबसे ज्यादा 195 मरीजों का इलाज चल रहा है। हिमालयन अस्पताल में 26, महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में 24, दून मेडिकल कॉलेज में 12 और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 22 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पूरे प्रदेश की बात करें तो अब तक प्रदेशभर में ब्लैक फंगस के 299 केस मिले हैं। इसके चलते जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा 47 है। ब्लैक फंगस को हराने वाले मरीजों की संख्या 18 है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेउत्तराखंड : बीते 24 घंटे में मिले 395 लोग कोरोना पॉजिटिव,21 लोगों की हुई मौत ,2335 लोग हुए स्वस्थ

 

62330

You may also like