पिथौरागढ़: आजादी के बाद से नहीं पहुंची सड़क, ग्रामीणों ने स्कूटी कंधे में लादकर जताया विरोध

June 8, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ मुनाकोट ब्लॉक से सटे नेपाल बॉर्डर में हल्दु ग्राम सभा के लोगों ने अनोखे तरीके से सरकार का विरोध जताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आजादी के 7 दशक बाद और कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी गांव को सड़क से नहीं जोड़ा गया है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में सड़क ना होने के चलते स्कूटी को डंडे में बांधकर सड़क से 2 किलोमीटर दूर गांव तक पहुंचाया और फिर वापस सड़क तक स्कूटी को कंधे में लादकर वापस भी लाया.

यह सब ग्रामीणों ने इसलिए किया क्योंकि ग्रामीण कई बार शासन प्रशासन से सड़क की गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके सरकार और प्रशासन के द्वारा अनदेखी की जा रही है.

(संवाद365,डेस्क)

यह भी पढ़े–   प्रदेशभर में ब्लैक फंगस के 299 केस ,ब्लैक फंगस को हराने वाले मरीजों की संख्या 18

62333

You may also like