उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 4368 मामले,44 लोगों की हुई मौत

April 25, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में कोरोना के आज 4368 मामले सामने आए हैं और अब राज्य के अंदर कुल संख्या डेढ़ लाख के पार यानी कि 151801 पहुंच चुकी है उत्तराखण्ड में एक बार बीते माह सितंबर से जहां कोरोना का प्रकोप कम हो गया था वहीं अभी कुछ दिन से प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इस महामारी की दोबारा आई लहर फिर उत्तराखंड वासियों के लिए गंभीर चिंता बन गई है रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 4368 नये मामले सामने आए हैं इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 151801 तक पहुंच गई है अभी तक प्रदेश में कोरोना के 110664 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं आज आए कोरोना के नये मामलों के मुताबिक

अल्मोड़ा में 42
बागेश्वर में 46
चमोली में 43
चम्पावत में 100
देहरादून में 1670
हरिद्वार में 1144
नैनीताल में 438
पौड़ी में 390
पिथौरागढ़ में 72
रुद्रप्रयाग में 64
नई टिहरी में 110
ऊधमसिंहनगर में 200
और उत्तरकाशी में 49 की संख्या में पॉजिटिव मामले निकल कर सामने आए है आज रविवार को प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 1748 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए !

संवाद 365 , डेस्क

यह भी पढ़ेप्रदेश में बिना देरी कोविड वैक्सीन के लिए मुख्यमंत्री ने भेजी डिमान्ड

60861

You may also like