बीते 24 घंटे में मिले 5654 कोरोना के मामले ,122 लोगो की हुई कोरोना से मौत

April 30, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव से जुड़े 5654 रिकॉर्ड तोड़ मामले निकलकर सामने आये है, जिसके बाद अब कुल मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 1,86,772 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 55,886 है, आज 4215 लोग ठीक हो चुके है ,कुल रिकवर मामलों की संख्या 124565 है। अभी तक 2,624 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 122 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है ।उत्तराखंड राज्य के अंतर जनपदवार मृत्यु आंकड़ों के मुताबिक…

देहरादून में 53
हरिद्वार में 09
नैनीताल में 41
पौड़ी में 12
उत्तरकाशी में 46
उधमसिंहनगर में 43
चम्पावत में 18
चमोली में 03
टिहरी में 09
रुद्रप्रयाग में 02
पिथौरागढ़ 01 है

वंही आज 24375 लोगों की जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं ।और अब तक इसे मिलाकर कुल 36,30,457 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं, जबकि अभी भी 32,399 की रिपोर्ट फ़िलहाल आनी बाकी है ,इसके अलावा उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 66.69% हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 237 कन्टेनमेंट ज़ोन है ।

संवाद365 , डेस्क

यह भी पढ़ेकोविड-19 संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने दी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी

61025

You may also like