वेब मीडिया कमेटी गठन के बाद 5वें दिन भी जारी रहा पत्रकारों का धरना

July 29, 2019 | samvaad365

देहरादून में सूचना विभाग के खिलाफ पत्रकारों का प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है. इससे पहले पत्रकार सूचना महानिदेश को ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन उनकी मांगों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया. इसके पत्रकारों ने सूचना विभाग में ताला भी जड़ा था लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ अब नाराज पत्रकारों ने अपने प्रदर्शन को और तेज कर दिया है. इससे पहले देहरादून में राज्य स्तरीय वेब मीडिया एसोसिएशन की कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया. लगभग 70 से ज्यादा पत्रकारों की मौजूदगी में एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें 11 सदस्यों और 3 वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शक मंडल के साथ इस कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया.

ये हैं सदस्य
विकास गर्ग, शिव प्रसाद सेमवाल, राजेश शर्मा, सोमपाल, आलोक शर्मा, संजीव पंत, शिव प्रसाद सती, घनश्याम चंद्र जोशी, मनोज ईस्टवाल, राकेश बिजल्वाण, रजनीश सैनी.

ये है मार्गदर्शक मंडल
जीत मणि पैन्यूली, नरेश मिनोचा और राजकुमार राणा

पांचवें दिन भी जारी रहा धरना
राज्य स्तरीय वेब मीडिया समिति का गठन करने के बाद पांचवें दिन भी पत्रकारों का धरना जारी रहा. बड़ी संख्या में पहुंचे विभिन्न यूनियनों से जुड़े पत्रकारों ने एक सुर में सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया. पांचवें दिन ये भी निर्णय लिया गया कि कल शाम 6.30 बजे से गांधी पार्क से घंटाघर तक मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा. इससे पहले सूचना विभाग के अधिकारियों की ओर से ये आश्वासन दिया गया था कि श्री देव सुमन से संबंधित जो विज्ञापन जारी होने में चूक की गई है वह विज्ञापन मसूरी कॉन्क्लेव के अवसर पर जारी होने वाले विज्ञापन में इसकी प्रतिपूर्ति कर दी जाएगी साथ ही सूचना विभाग की ओर से ये भी कहा गया कि मसूरी हिमालयन कॉन्क्लेव के चलते कोई धरना प्रदर्शन न हो इस पर पत्रकारों ने अमल भी किया लेकिन कॉन्क्लेव खत्म होते ही विभाग फिर से अपने रवैया पर आ गया. पत्रकारों का कहना है कि जब तक उनकी मांगो पर गौर नहीं किया जाता तब तक वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

(संवाद 365/ डेस्क)

 यह खबर भी पढ़ें-अब 180 देश देखेंगे MODI VS WILD…

39841

You may also like