उत्तराखंड में कोरोना ने फिर दी दस्तक, तेजी से बढ़ रहे मामले

July 29, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में कोरोना एक बार फिर से बढ़ने लगा है,बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्य सचिव एसएस संधू ने चिंता जताते हुए कहा कि समूचे देश के साथ उत्तराखंड में भी एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, वही उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि लॉकडाउन लगाने से आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को नुकसान झेलना पड़ता है उन्होंने कहा कि अब पहले जैसी स्थिति नही है, लोग अपने ही घरों में 5 से 6 दिनों में ही ठीक हो जा रहे हैं लोगों को हॉस्पिटलाइज नहीं करना पड़ रहा है साथ ही राज्य में सभी लोगों को वैक्सीन लगी जा चुकी है तो कोरोना न ज्यादा बुरा असर नही है। उन्होंने कहा कि घबराने जैसी कोई बात नहीं मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोग अपने ही घरों में ठीक भी हो जा रहे हैं।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- हरिद्वार सीएमओ ने बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को लेकर दी जानकारी

79088

You may also like