हरिद्वार जेल से फरार हुए 8 कैदी, अस्थाई जेल में किया था कैदियों को शिफ्ट

September 22, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार के रोशनाबाद इलाके में 8 कैदियों के फरार होने की खबर से हड़कंप मच गया। दरअसल कोविड 19 के चलते इन कैदियों को जेल के निकट ही  भिक्षुक गृह को अस्थाई जेल बनाकर इसमें 7 दिन के लिए रखा गया था. ऐसे में मौका मिलते ही की कुख्यात कैदी सुबह तड़के ही फरार हो गए, कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कैदियों की तलाश की जा रही है। जिले के सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाकर जहां तलाश जारी है, तो वहीं अस्थायी जेल जो की जंगल से लगी है, इसलिए जंगल में भी इन कैदियों की लगातार तलाश जारी है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कैदियों के भागने का कारण और इसमें हुई चूक की गहनता से जांच कराई जाएगी.

भले ही पुलिस का दावा हो कि फरार कैदियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ भी लिया जाए, लेकिन कैदियों का फरार होना ही अपने आम में बहुत बड़ी चूक भी है जिसे सुधारा जाना बेहद जरूरी है।

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने झाझरा वन रेंज परिसर में उत्तराखण्ड सिटी फॉरेस्ट ‘आनन्द वन’ का किया लोकापर्ण

संवाद365/नरेश तोमर 

54594

You may also like