थराली नगर पंचायत में जारी है बवाल, सभासदों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

September 23, 2020 | samvaad365

थराली नगर पंचायत में बीते कुछ हफ़्तों से चल रहा बवाल अब भी जारी है, बीते हफ्ते नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी को हटाए जाने के बाद नगर पंचायत थराली का अधिशासी अधिकारी का प्रभार उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी को दिया गया, लंबे समय बाद नगर पंचायत की बोर्ड बैठक सम्प्पन हुई. बैठक में चारों सभासद और नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में कई प्रस्तावों पर चर्चा कर उनकी कार्ययोजना तो तैयार की ही लेकिन आपसी तालमेल और बवाल फिर से देखने को मिला सभासदों ने नगर पंचायत में वित्तीय अनियमितता और सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए अधिशासी अधिकारी और उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पार्षदों ने नगर पंचायत के सरकारी वाहन को 2600 किलोमीटर अनियमित तरीके से चलाए जाने, रजिस्ट्रेशन में विलंब होने के कारण एक लाख पच्चीस हजार रुपये विलंब शुल्क देकर सरकारी धन का दुरुपयोग करने, मोबाइल बायो टॉयलेट की खरीद बाजार मूल्य से अधिक दामो पर खरीदने में हुई वित्तीय अनियमितता की जांच की मांग की है।

पार्षदों द्वारा उपजिलाधिकारी थराली को सौंपे गए ज्ञापन पर उपजिलाधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि नगर पंचायत के कुछ सभासदों द्वारा वित्तीय अनियमितता सम्बन्धी जांच की मांग की है इस मामले की जांच वे स्वयं करेंगे और इस मामले में जांच के बाद ही दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी .

वहीं थराली नगर पंचायत की अध्यक्षा दीपा भारती ने सभासदों द्वारा लगाए गए आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि नगर पंचायत थराली में किसी भी तरह की कोई वित्तीय गड़बड़ी नही हुई है और न ही नगर पंचायत में बोर्ड मेम्बरों में किसी तरह का कोई विवाद चल रहा है.

(संवाद 365/गिरीश चंदोला )

यह भी पढ़ें-हरिद्वार जेल से फरार हुए 8 कैदी, अस्थाई जेल में किया था कैदियों को शिफ्ट

54597

You may also like