एम्स ऋषिकेश में 9 चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

July 2, 2019 | samvaad365

ऋषिकेश: सोमवार को डॉक्टर्स -डे के अवसर पर इनर व्हील क्लब, उत्तराखंड सेवा भारती व रोटरी क्लब की ओर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रवि कांत समेत संस्थान के नौ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सोमवार को एम्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष  हरि रतूड़ी, क्लब के ट्रेनर दीपक तायल ने संस्थान के निदेशक प्रो. रवि कांत, डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता, प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, डा. बलराम जीओमर, डा. रविकांत, डा. वरुण कुमार, डा. विनोद, डा. मोहित तायल व डा. अनिरूद्ध मुखर्जी को संस्था की ओर से स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने कहा कि संस्थान मरीजों को कम खर्च में वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।जिससे मरीजों को इलाज के लिए अन्यत्र महानगरों में परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने बताया कि चिकित्सक का धर्म रोगी का निस्वार्थभाव से बेहतरीन उपचार कर उसके जीवन का संरक्षण करना है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा ही नहीं प्रत्येक क्षेत्र में गुणवत्ता के साथ ही विश्वसनीयता का होना जरुरी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एम्स में 900 ​चिकित्सकों को मरीजों की सेवा के लिए लगाया गया है।

इस अवसर पर उधर सेवा भारती जिलाध्यक्ष दीपिका तायल, मातृ मंडल जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा, हितेंद्र पंवार, संजय नौटियाल, संदीप रावत, विनीत चावला, हिमांशु अग्रवाल, अमि तुषार, विकास गर्ग, वैभव गोयल, गौरव सिंघल, अनुज आदि मौजूद थे। इसके साथ ही डॉक्टर्स-डे पर इनर व्हील क्लब ऋषिकेश की ओर से निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष मीनू डंग, प्रोजेक्ट चेयरमैन गीता धीर, सचिव आरती अग्रवाल आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-सावधान…! 3 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

यह खबर भी पढ़ें-बंगशील उडारसु मोटर मार्ग का होगा निर्माण- महापंचायत

संवाद365/हेमवती नंदन भट्ट (हेमू)

39006

You may also like