कोटद्वारः तेज बारिश का कहर… घरों मे घुसा मलबा… करंट लगने से तीन की मौत

July 2, 2019 | samvaad365

कोटद्वार: देर रात को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई. कोटद्वार में भी तेज बारिश ने हाहाकार मचा दिया. और सरकारी सिस्टम की लापरवाही के चलते 3 युवकों की जान चली गई… दरअसल तेज बारिश की वजह से कोटद्वार के पनियाली गदेरे में उफान आ गया. और इस उफान ने तीन लोगों की जान ले ली. उफान के चलते गदेरे के आसपास के घरों में पानी और मलबा घुस आया इसी वजह से पानी में करंट दौड़ पड़ा और करंट की चपेट में आ जाने से तीन लोगों की मौत हो गई.

ज्यादा खबरों के लिए यहां क्लिक करें और सीधे पहुंचे हमारे यूट्यूब चैनल पर

बताया जा रहा है कि इस गदेरे के आसपास लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है. जिसके चलते गदेरा संकरा हो गया लेकिन बरसात के दौरान ये गदेरा उफान पर आ गया और लोगों के घरों में मलबा भर गया. जैसे ही तीन युवक घर से सामान बाहर निकाल रहे थे तो वो करंट की चपेट में आ गए. और करंट लगने से तीनों की मौत हो गई. इस दौरान कौड़िया आमपड़ाव के कई घरों में पानी भरने की खबर भी है. लोगों का लाखों का सामान नष्ट हो गया है हालांकि प्रशासन की टीम मौके पर है.

(संवाद 365/ इंद्रजीत असवाल)

यह खबर भी पढ़ें- सावधान…! 3 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

 

 

 

39010

You may also like