पिथौरागढ़ के एक पीड़ित व्यक्ति ने जिला प्रशासन से की इच्छा मृत्यु की मांग

September 30, 2022 | samvaad365

जनपद पिथौरागढ़ के एक पीड़ित व्यक्ति ने जिला प्रशासन से इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगने के लिए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को प्रार्थना पत्र सौंपा है,बताया गया कि पीड़ित व्यक्ति पूर्व में डीएम कार्यालय मे माली के पद पर कार्य करता था।वर्तमान में पीड़ित व्यक्ति के शुगर लेवल बढ़ जाने से दोनों पैरों को काटना पड़ा,अब पैर कट जाने से अपाहिज होकर लाचारी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर व्यक्ति ने इच्छा मृत्यु की मांग की जिसके लिए उसने जिला प्रशासन को पत्र लिख डाला.

मामला जिलाधिकारी पहुचते ही जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान खुद डाँक्टरों की टीम लेकर पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंचकर उससे व परिवारजनों से मिल कर वार्तालाप की. हालांकि डाँक्टरों ने पीड़ित की इच्छा मृत्यु की इजाजत डीएम पिथौरागढ़ से दिए जाने की संस्तुति दे दी थी।

वहीं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया इस संबंध मे जो प्रत्र उन्हें प्राप्त हुआ था,इस क्रम मे वह उनके घर जाकर उनका हाल चाल पूछा.

शुगर लेवल बढ़ने के कारण उनके दो पैरों को काटना किया गया है।इसी क्रम मे पीड़ित व्यक्ति परेशान है,इस संबंध मे डीएम पिथौरागढ़ द्बारा एसीएमओ व एडमिनिस्ट्रेशन के लोगों को ये निर्देशित किया गया उन्हें जो भी यथा संभव उपचार उन्हें दिया जाना है।वो दिया जाए और उनकी काउंसलिंग की जाए।
पीड़ित व्यक्ति मौत मांग रहा है,पर डीएम ऐसी पहल कर रहै है कि वो इच्छा मृत्यु की मांग को वापस ले और हरसंभव उन्हें मदद देने की पहल डीएम कर रहे है.

(संवाद 365, मनोज चंद)

ये भी पढ़ें :   देहरादून- नगर निगम के डंपिंग जोन में कूड़ा डालने वाली दो गाड़ियों को निगम ने किया सीज

81729

You may also like