आप नेता कर्नल कोठियाल ने रक्षाबंधन के त्योहारों को लेकर उत्तराखंड की सभी बहनों से किया वादा, कहा हमारी बहनों का रोजगार नहीं छीन सकता

August 14, 2021 | samvaad365

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने बयान जारी करते हुए टेक होम राशन स्कीम पर जारी किए गए टेंडर को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा मेरे उत्तराखंड में सरकार मेरी बहनों से उनका रोजगार छीन रही है, इससे ज्यादा पीड़ा देने वाली बात और क्या हो सकती है।टेक होम राशन स्कीम जिससे हमारी गढ़वाल और कुमाऊं की बहनों को रोजगार मिल रहा था अब उसे भाजपा सरकार निजी हाथों में बेच रही है। क्या इसी दिन के लिए हमारे शहीदों ने कुर्बानियां दी थी? क्या इसी दिन के लिए राज्य आंदोलन में हमारी माताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था? क्या हमने अपने लिए अलग राज्य सिर्फ इसलिए बनाया था ताकि हम अपने राज्य को पूंजीपतियों को सौंप दें?

यह भी पढ़ें-सीएम धामी ने किया 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने का आह्वान, कहा हम इस काले दिन को कभी नहीं भूल सकते

रक्षाबंधन आने वाला है। रक्षाबंधन पर जिस तरह हर भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है उसी तरहआज हम टेक होम राशन योजना से जुड़ी उत्तराखंड की सभी बहनों को वचन देते हैं आपके अधिकार की रक्षा के लिए हर तरह का संघर्ष करेंगे। हमारे रहते हुए कोई इस तरह हमारी बहनों का रोजगार नहीं छीन सकता। इसके अलावा कर्नल अजय कोठियाल ने कहा,हम अपनी बहनों को वचन देते हैं कि बस 6 महीने का इंतजार कीजिये, आपका भाई आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही न केवल टेक होम राशन योजना का काम अपनी बहनों को सौंपेगा, बल्कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं में अपनी बहनों की भागेदारी सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने कहा कि, देश में राखी का त्योहार आने को है, और बहनों को तोहफा देने के बजाय उत्तराखंड की महिला विरोधी सरकार इस टेक होम राशन स्कीम का ठेकेदारी करण कर तकरीबन 40 हजार महिलाओं का रोजगार छीनने का काम करने जा रही है,जो बहुत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस स्कीम के तहत आंगबाडी केन्द्रां में पोषण युक्त राशन शिशु और पात्रों के लिए बांटा जाता था , लेकिन अब राज्य सरकार इस आहार को लैब से टेस्ट करवाकर वितरण प्रणाली अनिवार्य कर रही है ,जिसके लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं और इससे कई समूहों में काम कर रहे महिलाओं का रोजगार छिनना तय है

कर्नल कोठियाल ने बताया कि, धामी सरकार ‘टेक होम राशन स्कीम’ का काम निजी हाथों में सौंपने जा रही है, इससे स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी करीब 40 हजार महिलाओं के बेरोजगार होने का खतरा है, जिसके विरोध में दो महिलाओं ने हाल ही में तीलू रौतेली पुरस्कार सरकार को वापस भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी सरकार है ,जो सिर्फ कमीशनखोरी को बढावा देती है और इसी का नतीजा है कि, राज्य सरकार अपने चहेतों को यह टेंडर देने जा रही है ,जो लगभग साढ़े पांच सौ करोड़ रुपए की लागत का है।

यह भी पढ़ें-फ्री बिजली मुद्दे पर बीजेपी, कांग्रेस को आप की चुनौती,कहा आप बताएगी कैसे देंगे 300 यूनिट बिजली फ्री

इसके अलावा कर्नल कोठियाल ने कहा कि, बीजेपी महिला सशक्तिकरण की बात करती है लेकिन वो सिर्फ एक दिखावा है ,दरअसल बीजेपी महिला विरोधी सरकार है और इस स्कीम को निजी हाथों में देना इसका सबसे बडा प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस राज्य के सृजन में यहां की मातृशक्ति का बहुत बडा योगदान है ,और किसी भी कीमत पर महिलाओं के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता है। इस टेंडर के जारी होने से कई महिलाओं के आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा और इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार स्वयं होगी।कर्नल कोठियाल ने कहा कि ,पूरी आम आदमी पार्टी स्वंय सहायता समूह से जुडी हर महिला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी है और इस टेंडर को निरस्त करने की मांग करती है

संवाद365,डेस्क

 

64945

You may also like