सीएम धामी ने किया 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने का आह्वान, कहा हम इस काले दिन को कभी नहीं भूल सकते

August 14, 2021 | samvaad365

पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने की घोषणा की है।पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस ट्वीट के बाद उत्तराखंड के सीएम धामी ने भी प्रदेशवासियों से  14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने का आह्वान किया है। उन्होनें कहा की यह दिन हिंदुस्तान के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक है जब भारत माता के दो टुकड़े कर लाखों परिवारों को दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर कर दिया गया था।हजारों माताएं संतान विहीन कर दी गयी थी तो हजारों बच्चे अनाथ की ज़िंदगी जीने के लिए मजबूर कर दिए गए थे।पाकिस्तान से आने वाली ट्रेनों में हमारे भाई-बहनों का शव भरा होता था जिसकी कल्पना मात्र से ही मन विचलित हो उठता है।हम इस काले दिन को कभी नहीं भूल सकते।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-जमीन पर बिखरें कीमती दस्तावेज, इमारत बनी शराबियों का अड्डा, बालगंगा तहसील की अमरसर पटवारी चौकी के बुरे हाल

64934

You may also like