आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर किया तीखा वार

October 19, 2021 | samvaad365

आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा दिए बयान पर तीखा वार किया है। उन्होंने कहा कि, कल तक आप पार्टी को कोसने और भला बुरा कहने वाले नेता ही अब आप पार्टी की नीतियों को अपनाने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि, आप पार्टी द्वारा काम की राजनीति करना अब विपक्षी दलों की मजबूरी बनता जा रहा है। आज कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल आप पार्टी की नकल करने को मजबूर हो गए हैं। आप पार्टी द्वारा की जा रही घोषणाओं की दोनों ही पार्टी नकल कर रही हैं। चाहे मुफ्त बिजली हो,रोजगार गारंटी हो,या उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात हो। आप पार्टी के पदचिन्हों पर चलकर लोक लुभावन वादे करना ,कांग्रेस बीजेपी दोनों की बौखलाहट और हताशा को दिखा रहा है।

उन्होंने कहा कि, चुनाव नजदीक आते ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को युवाओं की याद आने लगी है। रावत कह रहे हैं कि, प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो वो रोजगार समेत कई मुद्दों पर काम करेंगे जबकि हकीकत ये है कि अपने शासन काल में वो इन्हीं मुद्दों पर काम करने का जज्बा नहीं दिखा पाए। उन्होंने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब हरीश रावत प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, आखिर तब क्यों हरीश रावत को बेरोजगारों की याद नहीं आई। हरीश रावत अपनी सरकार रहते ,बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दे सके ,और अब वो सार्वजनिक मंचों से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर रहे हैं। हरीश रावत सिर्फ राजनीति करने और जुमलेबाजी करने में माहिर हैं ,और अब वो युवाओं को रोजगार देने और भत्ता देने के नाम पर सिर्फ राजनीति और युवाओं के साथ छलावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा,सीएम रहते हरीश रावत ने जनहित में कोई कदम नहीं उठाया। उनके मुख्यमंत्री काल में रिक्त पदों पर भर्ती नहीं की गई, लेकिन अब सार्वजनिक मंचों पर उनकी घोषणा महज जनता को बरगलाने की कोशिश मात्र है ।उन्होने कहा कि, हरीश रावत घोषणाएं करने में माहिर हैं। आज वो रोजगार देने,बेरोजगारी भत्ता देने,बिजली मुफ्त देने,गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने जैसी कई लोकलुभावन घोषणाएं कर लें ,जनता और प्रदेश का युवा उनके बहकावे में नहीं आने वाला है। कांग्रेस के कृत्यों की सजा उन्हें जरुर मिलेगी और प्रदेश के संसाधनों को लूटने खसूटने वालों को प्रदेश की जनता कभी भी माफ नहीं करेगी।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटकों की सैकड़ों कारें हुई जलमग्न, मोहान व ढिकुली क्षेत्र के कई रिजॉर्टों में भरा पानी

68031

You may also like