कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटकों की सैकड़ों कारें हुई जलमग्न, मोहान व ढिकुली क्षेत्र के कई रिजॉर्टों में भरा पानी

October 19, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे मोहान व ढिकुली क्षेत्र के कई रिजॉर्टों में पानी गया है, पानी भरने के साथ इन रिजॉर्टों में रुके पर्यटकों के वाहन भी पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। जिससे सैलानी भी पूरी तरह रिजॉर्टों में कैद होने को मजबूर है, क्योंकि कई मार्गों पर भारी बरसात के चलते नाले उफान पर होने से  मार्गों पर यातायात अवरुद्ध है। बता दे कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटक रिजॉर्टों में ही कैद होकर रह गए हैं। और सैलानियों के मन में भी नदी नालों को देखकर डर पैदा हो रहा है।  कोसी बैराज पर स्थानीय लोगों द्वारा फ्रीज, सिलेंडर आदि सामग्री बहते हुए देखे गए हैं, प्रशासन भी लगातार अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।

संवाद365,अमित बेलवाल

 

68025

You may also like