देहरादून जिले से करीब 39 लोग यूक्रेन में फंसे, देहरादून की नमीता, श्रीनगर की आकांक्षा और नरेंद्रनगर के पारस रौतेला ने मांगी मदद

February 26, 2022 | samvaad365

यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच वहां रह रहे अन्य देशों के नागरिकों को सरकारों द्वारा रेस्क्यू किए जाने का काम सभी देश कर रहे हैं । भारत के भी करीब 18 हजार से ज्यादा नागरिक वहां फंसे हैं ।  इनमें करीब 151 उत्तराखंडी अभी भी वहां फंसे हुए हैं । सबसे ज्यादा देहरादून जिले से करीब 39 लोग यूक्रेन में फंसे हैं ।  वहीं ऊधमसिंह नगर जिले के 20, टिहरी जिले के 10, अल्मोड़ा जिले के एक, चमोली जिले के दो, चंपावत जिले के चार, पिथौरागढ़ जिले के दो, उत्तरकाशी जिले के सात, पौड़ी जिले के 13, हरिद्वार जिले के 26, रुद्रप्रयाग जिले के पांच, और नैनीताल जिले के 22 नागरिकों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है । देहरादून की नमीता धीमान भी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं जो इस समय यूक्रेन में फंसे हुए हैं। मां बेटी को लेकर परेशान औऱ हर वक्त सिर्फ यही प्रार्थना कर रही हैं की जल्द-से जल्द उनकी बेटी घर लौट कर आ जाए ।

 

नमीता के परिजनों की तरह ही यूक्रेन में फंसे तमाम छात्रों के परिजनों का यहां बुरा हाल है । हालांकी मां बाप लगातार फोन पर अपने बच्चों से बात कर रहे हैं लेकिन यूक्रेन से आ रही तस्वीरें सभी को डरा रही हैं । श्रीनगर की रहने वालीं आकांक्षा और नरेंद्रनगर के पारस रौंतेला का परिवार भी लगातार दोनों के जल्द हिंदुस्तान लौटने की प्रार्थना कर रहा है । यूक्रेन में हालात कितने खतरनाक हैं इस बात का अंदाजा वहां से सामने आ रहे धमाकों और गोलिबारी की वीडियो से ही लगाया जा सकता है । श्रीनगर के बिलकेदार की रहने वाली आकांक्षा कुमारी भी यूक्रेन में फंसी हैं । जिन्होंने वहां से वीडियो के जरिए बताया की वहां फंसे लोग कितने सहमे हुए हैं ।

 

वहीं यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले हरिद्वार के प्रदीप झांब ने बताया की वो तो समय रहते भारत लौट आए लेकर वहां फंसे उनके दोस्त अभी भी यहां आने के लिए परेशानियों का सामना कर रहे हैं । शासन की ओर से शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून व्यवस्था पी रेणुका और पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रमोद कुमार को नोडल अधिकारी बनाया है। कोई भी व्यक्ति डीआइजी पी रेणुका के मोबाइल 7579278144 और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के मोबाइल नंबर 983778889 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही हैल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करके भी जानकारी दी जा रही है.. वहीं यूक्रेन में फंसे व्यक्ति 01352726066, 1077 और 7534826066 पर फोन कर अपना विवरण दर्ज करा सकते हैं ।

संवाद 365,डेस्क

72776

You may also like