शिव भक्तों ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवरियों के लिए कोसी नदी पर बनाया लकड़ी का पुल

February 26, 2022 | samvaad365

सुल्तानपुर पट्टी में शिव भक्तों ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवरियों की सुखद यात्रा के लिए कोसी नदी पर लकड़ी का पुल बनाया है। जिससे कांवरियों को कोसी नदी के बीच से होकर नहीं गुजरती पड़ रहा है। बता दें कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से लोग हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए आते हैं। जहां जगह जगह पर कांवरियों के स्वागत के लिए शिव भक्त भंडारे और विश्राम करने की व्यवस्था करते हैं। वही सुल्तानपुर पट्टी से होकर गुजरने वाले कांवरियों को कोसी नदी से पानी में होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में सुल्तानपुर पट्टी के शिव भक्तों ने कांवरियों की सुखद यात्रा को ध्यान में रखते हुए बीते 3 वर्षो की भांति इस वर्ष भी कोसी नदी पर लकड़ी का पुल बनाया है। जिससे गंगाजल लेकर आ रहे कांवरियों को पानी से होकर नहीं गुजरती पड़ रहा है और दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इस दौरान शिव भक्त महेश सैनी ने बताया कि वह बीते 4 वर्षों से लगातार लकड़ी का पुल बना रहे हैं जिससे कांवरिये सुखद यात्रा कर रहे हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –देहरादून जिले से करीब 39 लोग यूक्रेन में फंसे, देहरादून की नमीता, श्रीनगर की आकांक्षा और नरेंद्रनगर के पारस रौतेला ने मांगी मदद

72779

You may also like