रेलवे अधिकारियों के आश्वासन के बाद ब्यासी के लोगों ने स्थगित किया आंदोलन

October 29, 2020 | samvaad365

विगत 10 अक्टूबर को ब्यासी में क्षेत्रीय लोगों द्वारा किये गए प्रदर्शन के बाद आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। ब्यासी में रेलवे स्टेशन के निर्माण से लोगों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। हैवी ब्लास्टिंग से मकानों में दरारें और पेयजल स्रोत पतले पड़ गए थे. लोगों की मांग थी कि स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए। अपनी मांगों को लेकर विगत 10 अक्टूबर को क्षेत्र के लोगों ने उक्रांद के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर के नेतृत्व में व्यासी में बड़ा आंदोलन किया था. साथ ही एक तारीख से काम रोकने की चेतावनी भी दी थी।

संवाद 365 ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद उनियाल, रेल कंस्ट्रक्शन कंपनी के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मालगुडी तथा उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर आदि के बीच व्यासी में त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई. वार्ता में रेल अधिकारियों ने मांगों को हल करने का पूरा आश्वासन दिया है. इस आश्वासन के बाद ही आंदोलनकारियों ने पहली नवंबर से प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया है।

लोगों के प्रदर्शन के बाद और आंदोलन की चेतावनी देने के बाद भले ही अभी लोगों को आश्वासन दे दिया गया हो और लोगों ने इसपर आंदोलन को स्थगित करने की सहमती भी दे दी हो लेकिन अब देखना ये है कि आखिर लोगों की मांगों पर कब तक ध्यान दिया जाएगा।

(संवाद 365/ वाचस्पति रयाल )

यह भी पढ़ें-चर्चाओं में हैं पयांताल झील, रूद्रप्रयाग के युवाओं ने पहली बार ली तस्वीरें

55506

You may also like