कांग्रेस से बागी होकर संध्या डालाकोटी ने भरा नामांकन पत्र, लालाकुआं से लड़ेगी निर्दलीय चुनाव

January 28, 2022 | samvaad365

लालकुआं विधानसभा सीट से हरीश रावत को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर संध्या डालाकोटी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है । गौरतलब है कि पहले संध्या डालाकोटी को ही पार्टी आलाकमान ने अपना प्रत्याशी बनाया था मगर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा के भारी विरोध के बाद पार्टी आलाकमान ने अपना फैसला बदला और डैमेज कंट्रोल करते हुए हरीश रावत को लालकुआं से चुनावी मैदान में उतार दिया ।

ऐसे में पार्टी की इन गतिविधियों से हताश एवं निराश होकर संध्या डालाकोटी ने तहसील लालकुआं पहुंचकर निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो राष्ट्रीय पार्टी लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देती है वह खुद महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती ऐसे में निर्दलीय चुनाव लड़ना ही उनके पास विकल्प बचा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पूरे उत्तराखंड की नारी शक्ति का अपमान किया है। पार्टी आलाकमान एवं हरीश रावत द्वारा उन्हें मना लिए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि पहले पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उनका अपमान किया अब मनाने की बात शून्य है और वह चुनाव लड़ेंगी।

संवाद365,डेस्क

71899

You may also like