कांग्रेस पार्टी में कुछ प्रत्याशियों को लेकर सतपुली में आक्रोश, दिया सामुहिक इस्तीफा

January 28, 2022 | samvaad365

कांग्रेस पार्टी की ओर से अंतिम प्रत्याशियों की सूची घोषित होने के बाद सतपुली में आक्रोश शुरू हो गया है दरअसल पिछले 10 सालों से क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने के लिए तैयारी कर रहे राजपाल बिष्ट का टिकट काटकर अन्य व्यक्ति को टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने विरोध जाहिर किया। विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं ने मिलकर प्रदेश अध्यक्ष और हरीश रावत का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की।

ब्लॉक अध्यक्षों का कहना है कि जो व्यक्ति 10 सालों से क्षेत्र में मेहनत कर रहा है और उसे मौका ना देकर बाहरी व्यक्ति को मौका दिया जा रहा है वह सही नहीं है इस निर्णय से सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी नाराज हैं जिससे 4 ब्लॉकों एकेश्वर, पोखड़ा,बीरोंखाल और द्वारीखाल के अध्यक्षों ने सामुहिक रूप से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व से आवान करते है कि जल्द से जल्द अपनी फैसले को वापस लिया जाए, अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनाव में चौबट्टाखाल क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में एक कार्यकर्ता खड़ा नहीं होगा।

वही चौबट्टाखाल से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे राजपाल बिष्ट ने बताया कि सभी लोगों की जन भावनाएं इस टिकट पर टिकी थी और जनता की उम्मीदों के अनुसार टिकट नहीं दिया गया जिसके बाद उन्होंने आक्रोश शुरू कर दिया है। उन्होंने लंबे समय से क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने और जन सेवा में अपना वक्त दिया है ऐसे में सभी लोगों से वार्ता करने के बाद ही वे आगे का निर्णय ले पाएंगे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें कांग्रेस से बागी होकर संध्या डालाकोटी ने भरा नामांकन पत्र, लालाकुआं से लड़ेगी निर्दलीय चुनाव

 

71902

You may also like