पूर्व सीएम की घोषणा के बाद अब लाइट एंड साउंड शो से होंगे कॉर्बेट के दर्शन

July 12, 2021 | samvaad365

रामनगर- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कॉर्बेट पार्क अब लाइट एंड साउंड शो के जरिये भी पर्यटकों को कॉर्बेट के दर्शन कराएगा। आमडंडा में लाइट एंड साउंड शो का सिस्टम लगाया जाएगा ताकि पर्यटक इस शो के माध्यम से भी कॉर्बेट के सभी रेंजों को से रूबरू होकर वहां के वन्यजीवों के बारे में जान सकेंगे.

बता दें कि विश्व वानिकी दिवस पर रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आमडंडा गेट पर लाइट एंड साउंड शो की घोषणा की थी। इसके बाद कॉर्बेट प्रशासन ने इस पर कार्य शुरू कर दिया है। लाइट एंड साउंड शो के लिए कॉर्बेट पार्क ने चार दिन पहले निविदा जारी की है। जिसके लिए कंपनियां कॉर्बेट प्रशासन से संपर्क करेंगी। यह सिस्टम आमडंडा गेट पर लगाया जाएगा, ताकि रात में सैलानी लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ उठा सकेंगे.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लाइट एंड साउंड शो की घोषणा की थी। लाइट एंड साउंड शो के लिए निविदा जारी कर दी है। अगले पर्यटन सीजन में इसकी शुरूआत की जाएगी और जंगल सफारी के साथ पर्यटक इसका भी अनुभव करेंगे। मैन वर्सेज वाइल्ड शो भी दिखाया जाएगा। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आमडंडा गेट पर पेड़ या फिर दीवार पर स्क्रीन बनाई जाएगी। कॉर्बेट के वन्यजीवों के बारे में साउंड के साथ फिल्म दिखाई जाएगी। इसमें मैन वर्सेज वाइल्ड शो भी दिखाया जाएगा। इस शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी। लाइट एंड साउंड सिस्टम शो अत्याधुनिक उपकरणों से दिखाया जाएगा और इसको आम जनता भी देख सकेगी। कॉर्बेट प्रशासन इसके लिए शुल्क भी निर्धारित करेगा.

पर्यटक को मिलेगा बढ़ावा, होगी आमदनी

लाइट एंड साउंड शो से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं पार्क प्रशासन को इससे आमदनी भी हो सकेगी। शो के जरिये पर्यटकों के अलावा रामनगर की जनता भी कॉर्बेट के बारे में जान सकेगी। शो रात में एक घंटे के लिए होगा.

(संवाद365/अमित बेलवाल)

यह भी पढ़ें-  कीर्तिनगर में भारी बारिश से ज़ियालगढ पुल को खतरा, गदेरे में बही खड़ी कार

63672

You may also like