महाराष्ट् में चक्रवात ताउते को लेकर अलर्ट जारी,उत्तराखंड में भी 18 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट,तेज बारिश की आशंका

May 17, 2021 | samvaad365

महाराष्ट् में चक्रवात ताउते को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है और ऐसे में चक्रवात ताउते 73 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी के साथ मुंबई में भी जोरदार तबाही मचा रहा है दरअसल आज शाम को मुंबई में कई पेड़ों को नुकसान पहुंचा और कई घर क्षतिग्रस्त हुए तूफान ने सड़क पर ट्रैफिक को भी बाधित किया। मुंबई और ठाणे के कई हिस्सों में रात के समय 30 बड़े और छोटे पेड़ उखड़ कर सड़कों पर बिखर पड़े और कई घरों को नुकसान हुआ तो वहीं कई निचले इलाकों में जलभराव भी देखने को मिला। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है की ताउते 180 से 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सोमवार की रात गुजरात पहुंच सकता है ऐसे में गुजरात के अमरेली गिर सोमनाथ दीप और भावनगर के तटों पर 3 मीटर तक की ज्वार की लहरों के उठने की आशंका है चक्रवात को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट को रात 8:00 बजे तक के लिए बंद किया गया और कई जगहों पर लोकल ट्रेनों की सेवा को भी रोका गया लोगों को बिना जरूरत घरों से ना निकलने की सलाह दी गई बता दे आपको चक्रवाती तूफान रात 8:00 से 11:00 के बीच गुजरात तट से टकरा सकता है ,अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान के कारण मुंबई में सोमवार को 114 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली है, आज दिन भर में यह सबसे तेज आंधी रही और वही राहत बचाव के लिए मुंबई में एनडीआरएफ की 3 टीमें तैनात की गई हैं जबकि पूरे राज्य महाराष्ट्र में 12 टीमें तैनात है, गुजरात के वलसाड, उमरगांव में प्रसासन ने NDRF की टीम को स्टेण्ड बाय में रखा है वहीं जहां महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में चक्रवाती तूफान तबाही मचा रहा है तो वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी 18 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि 19 और 20 मई के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी है देहरादून उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के लिए रेड लाइट को जारी किया है ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े-कल ब्रह्म मुहुर्त 4 :15 मिनट में में खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट,कपाट खुलने की तैयारियां पूरी हुई

यह भी पढ़े-सीएम तीरथ रावत ने किया एम्स द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” का उद्घाटन

 

 

61605

You may also like