अंकिता के लिए इंसाफ की मांग को लेकर तिरंगा यात्रा निकालेंगे उत्तराखंड के सभी छात्र संगठन

October 14, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेस क्लब में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार और सत्यम शिवम छात्र संगठन नरेंद्र शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि देवभूमि उत्तराखंड के सभी छात्र संगठन सरकार से पहाड़ कि बेटी अंकिता के साथ हुए घिनोने अपराध को लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग की थी. जिसके लिए सरकार को 1 सप्ताह का समय दिया गया था पर सरकार ने इस विषय पर कोई कार्यवाही नहीं की है. जिसके चलते अब उत्तराखंड के सभी छात्र-छात्राओं संगठन ने पहाड़ कि बेटी अंकिता भंडारी के घर से पैदल तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया.

इस तिरंगा यात्रा में प्रदेश के सभी छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा यह तिरंगा यात्रा अंकिता भंडारी के घर से होकर श्रीनगर और अंत में आरोपी के रिजाॅट॔ तक निकाली जाएगी इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य अंकिता भंडारी हत्याकांड के कुल वीआईपी के नाम उजागर करवा कर उनको सजा दिलवाना है जिनकी वजह से इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया जिससे पहाड़ कि बेटी अंकिता भंडारी के साथ न्याय हो सके तथा भविष्य में इस प्रकार की दुखदाई घटना किसी बहन बेटी के साथ घटित ना हो।

(संवाद 365, डेस्क)

यह भी पढ़ें-    दिल्ली में सरकार के खिलाफ रेल कर्मियों की भूख हड़ताल, निजीकरण का कर रहे विरोध

82077

You may also like