अल्मोड़ा: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा ऐलान, जिला विकास प्राधिकरण स्थगित करने की घोषणा

January 28, 2021 | samvaad365

अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं और किये गये क्रिया-कलापों की जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति बेहद गम्भीर है. इसके लिए 720 डाक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान है जो मार्च तक पूर्ण हो जायेगी. इससे पहले राज्य सरकार द्वारा 2400 डाक्टरों की नियुक्ति की गयी है. इसके अलावा 2500 नर्सों की भर्ती प्रक्रिया को अनुमोदित कर जल्दी इस पर प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

उन्होंने कहा कि 132 एम्बुलेंस जल्दी ही राज्य को मिल जायेंगी जिससे दूरस्थ क्षेत्र तक अकाल मृत्यु मरने वाले मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया जायेगा। प्रत्येक जिला अस्पताल तक आईसीयू बना दिये गये है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 121 पुलो को फेस-2 हेतु भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है जिसमें 530 करोड़ रू0 का व्यय आयेगा इसके लिए उन्होंने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री का धन्यवाद किया। अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के अन्तर्गत पूरे देश में 22 हजार चिकित्सालयों को चिन्हित किया गया है जिसमें मरीज अपना ईलाज करा सकेंगे. इस अवसर पर उन्होंने जनपद हेतु कई विकास कार्यों की घोषणायें भी की जिनमें

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा0 धन सिंह रावत, बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय टम्टा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ज्योति साह , मुख्यमंत्री के  जनसम्र्पक अधिकारी विजय बिष्ट, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री महेश नयाल, आयुक्त कुमाऊ मण्डल अरविन्द सिंह हयांकी, पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री ने प्राचीन वास्तु शिल्प पर निर्मित होम-स्टे ‘हिमालयन बंग्लो’ का निरीक्षण किया

58011

You may also like