अल्मोड़ा : सड़क बंद होने के कारण समय से प्रसूता नहीं पहुंच पाई अस्पताल, आधे रास्ते में ही तोड़ा दम

October 30, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में आज भी अस्पलालों की लचर व्यवस्था , सड़को का न होना और न जानें कितनी सारी समस्याओं के कारण दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई बार इन समस्याओं के कारण उनकी जान पर बन आती है । एक ऐसा ही मामला अल्मोड़ा से सामने आया है जहां सड़क बंद होने से एक प्रसूता को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी । जानकारी के अनुसारबृहस्पतिवार की देर रात धौलादेवी ब्लॉक के गल्ली निवासी पूरन सिंह की पत्नी हीरा देवी (22) को प्रसव पीड़ा हुई। सड़क बंद होने के कारण परिजनों ने पड़ोस की महिलाओं को बुलाया और घर पर ही हीरा का प्रसव कराया गया।प्रसूता ने एक बेटी को जन्म दिया। कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी तो ग्रामीण प्रसूता को डोली में अस्पताल ले जाने लगे। अभी वे दो किमी दूर ही पहुंचे थे कि प्रसूता ने दम तोड़ दिया।  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश सिंह ने बताया कि सड़क तक पहुंचने के लिए पैदल चलना पड़ता है। इसलिए 108 एंबुलेंस के कर्मचारी गांव तक आने से कतराते हैं।

संवाद365, डेस्क

यह भी पढ़ेंसीएम धामी ने किया धार्मिक संस्कृति एवं प्राचीन धर्म स्थलों के महत्व पर लिखित पुस्तक माँ पीताम्बरा का विमोचन

 

68494

You may also like