5 नवंबर को पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा,आदि गुरु शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा का होगा अनवारण,बड़ी हस्तियों को सीएम ने किया आमंत्रित

October 30, 2021 | samvaad365

आगामी 5 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । हालांकि अभी ये तय नहीं है कि पीएम मोदी कितना समय केदारनाथ में बिताएंगे । केदारनाथ में मौजूद यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी बेहतर से बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने सभी केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को 5 नवंबर को केदारनाथ आने का नयौता दिया है । बता दे की इस दिन पीएम मोदीबाबा केदार धाम में आदि गुरु शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा अनवारण करेंगे। आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा की स्थापना बहुत बड़ा और ऐतिहासिक कार्य है। प्रधानमंत्री के प्रयासों और उनके मार्गदर्शन से केदारनाथ में 400 करोड़ से पुनर्निर्माण कार्य हो रहे हैं। केदारनाथ समेत सभी 12 ज्योतिर्लिंगों, देशभर के सभी प्रमुख शिवालयों, शंकराचार्य की जन्मभूमि केरल से सजीव प्रसारण से जोड़ा जाएगा।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कर रही हैं साकार-अनिता ममगाई

68497

You may also like