अल्मोड़ा : गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत, चिकित्सक नहीं करते लापरवाही तो बच सकती थी मां बच्चे की जान पढ़ें पूरा मामला ……..

June 30, 2021 | samvaad365

अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र के ग्राम देवायल निवासी लक्ष्मण सिंह  कि 24 वर्षीय पत्नी मंजू देवी जोकि गर्भवती थी इस महिला की चिकित्सकों की लापरवाही के कारण दर्दनाक मौत हो गई तो वही मृतक महिला के गर्भ में पल रहे मासूम बच्चे की भी मौत हो गई। मामले में क्षेत्र के पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल सिंह आरोप लगाते हुए बताया कि महिला को उपचार के लिए परिजन पहले गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए थे जहां चिकित्सकों ने पहले तो आने में ही समय लगा दिया और जब चिकित्सक पहुंचे तो उन्होंने महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। उनका आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराई गई जिसके बाद परिजन इस महिला को उपचार के लिए रामनगर के स्वर्गीय राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाए ,पूर्व प्रधान का आरोप है कि रामनगर में भी चिकित्सक करीब 20 मिनट बाद अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने महिला को देखते हुए तुरंत उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन यहां भी महिला को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई जिसके बाद परिजन महिला को उपचार के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे लेकिन इसी बीच महिला ने बैल पड़ाव के समीप दम तोड़ दिया ।आगे पढ़ें……..

 

पूर्व प्रधान ने चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण महिला व उसके गर्भ में पल रहे दो मासूम बच्चों की मौत हुई है उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । वही राज्य आंदोलनकारी व उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने भी इस मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है। वही मामले में चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर मणि भूषण पंत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और वह इसकी जांच कर रहे हैं। वही आपको बता दें कि रामनगर के सरकारी अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार ने इस अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया था लेकिन पीपीपी मोड पर जाने के बाद भी आज भी मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है प्रदेश सरकार भले ही प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के दावे कर रही हो लेकिन धरातल पर देखें तो सरकारी अस्पतालों में हो रही लापरवाही के आंकड़े सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं।

संवाद365,अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें-काठगोदाम : दिवंगत पत्रकारो के परिजनों को मिलेगा रोजगार, सीएम रावत ने जताई सहमति

63229

You may also like