प्रकृति प्रेमियों के लिए खुशखबरी, विश्व विख्यात फूलों की घाटी का 1 जुलाई से कर सकेंगे पर्यटक दीदार

June 30, 2021 | samvaad365

प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात फूलों की घाटी 1 जुलाई से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी।नंदा देवी नेशनल पार्क के उपवन संरक्षक नंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि फूलों की घाटी में पॉलीगोनम घास को उखाड़ने के साथ ही पुलिया एवं मार्गो को ठीक किया गया है। घाटी में लगभग 45 तरह के पुष्प खिले हैं और हम पर्यटकों के स्वागत के लिए तत्पर है, हालांकि पर्यटकों को कोविड- नियमों का पालन यहां भी करना आवश्यक होगा।गौरतलब है कि फूलों की घाटी को सामान्य अवस्था में प्रत्येक वर्ष जून के प्रथम सप्ताह में खोला जाता है, परंतु कोरोना संक्रमण से बनी परिस्थितियों के कारण लॉक डाउन होने से इससे 1 जुलाई से खोला जा रहा है ,2020 में भी संक्रमण के कारण पर्यटकों की घाटी को 15 अगस्त को खोला गया था।

संवाद365,प्रदीप भंडारी

यह भी पढ़ें-काठगोदाम : दिवंगत पत्रकारो के परिजनों को मिलेगा रोजगार, सीएम रावत ने जताई सहमति

 

 

 

 

 

 

 

 

63232

You may also like