पौड़ी में बस अड्डे पर नशेड़ीयों के उत्पात से नाराज सभासद ने पुलिस प्रशासन के नशा विरोधी अभियान पर उठाए सवाल

December 24, 2022 | samvaad365

पौड़ी बस अड्डे के समीप माल रोड में आए दिन होने वाले शराबियों के उत्पात पर सभासद अनीता रावत ने कड़ी नाराजगी जताई है. अनीता रावत का कहना है कि यह शहर का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर बने खोखों के समीप आए दिन कोई न कोई शराबी पड़ा रहता है. वहीं इस मार्ग पर सुबह से ही शराबियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। जिसमें अधिकांश नेपाली मूल के लोग होते हैं.

जिसके कारण रास्ते से रोज गुजरने वाली स्कूली बच्चों समेत महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा की मंडल मुख्यालय पौड़ी के बस अड्डे पर जब यह हाल है। तो अन्य क्षेत्रों में क्या होगा। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने पालिका प्रशासन जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से बस अड्डे पर उत्पात मचाने वाले नशेड़ियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। तो वहीं पालिका प्रशासन की ओर से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए चालानी कार्रवाई तथा इस प्रकार की गतिविधियों मैं संलिप्त लोगों को लेकर पुलिस से सहयोग की अपेक्षा की गई है तो वहीं दूसरी ओर एएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को शराब पीकर उपद्रव करने वालों पर नजर रख कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

ये भी पढ़ें :  रा.इ.का. जयहरीखाल में पढ़ रही 19 साल की छात्रा 20 दिसंबर से है गायब

84272

You may also like