पिथौरागढ़- बढ़ती ठंड के चलते प्रशासन बांट रहा कंबल और कर रहा अलाव की व्यवस्था

December 24, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ जनपद में शीत लहरी से निपटने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है, जनपद भर में शीत लहर को मध्य नजर रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से असहाय लोगों को कंबल वितरण विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाना पाला क्षेत्र में नमक व चुने का छिड़काव के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियां जिला प्रशासन के द्वारा की जाएंगी.

एडीएम फिंचा राम चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलेक्ट्रेट परिसर में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक ली गयी जिसमे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से क्षेत्र में कंबल वितरण कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति को कंबल वितरण किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि धारचूला के विस्थापित परिवारों को भी कंबल वितरित किए जाएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाना सुनिश्चित किया जाए ताकि राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके। वहीं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लकड़ी टालों पर सूखी लकड़ी का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। साथ ही क्षेत्र अंतर्गत स्थापित रेन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण कर उनमें स्थापित पेयजल, विद्युत, बिस्तर, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लिया जाए ताकि राहगीरों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

वहीं जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े लोक निर्माण विभाग पीएमजीएसवाई, एनएच आदि विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि सड़क मार्गों पर पाला प्रभावित स्थलों पर एक सप्ताह के भीतर चेतावनी बोर्ड चस्पा कर दिये जायें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

साथ ही कहा कि मार्गो पर पाला प्रभावित स्थानों पर नियमित रूप से चुने एवं नमक का छिड़काव किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के ऐसे स्थानों पर जहां बर्फ पड़ती है वहां सड़क मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी आदि मशीनें तैनात रखी जाए.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

ये भी पढ़ें :   पौड़ी में बस अड्डे पर नशेड़ीयों के उत्पात से नाराज सभासद ने पुलिस प्रशासन के नशा विरोधी अभियान पर उठाए सवाल

84275

You may also like