अनिल बलूनी ने दी खबर, जल्द उत्तराखंड में बनेगा “टाटा कैंसर इंस्टिट्यूट”,नहीं जाना पड़ेगा प्रदेश से बाहर

July 14, 2021 | samvaad365

बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने हाल ही में एटॉमिक एनर्जी मंत्रालय के मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की। और उन्होनें उत्तराखंड में कैंसर का अस्पताल बनाने पर चर्चा की । बता दे की काफी लंबे समय से अनिल बलूनी प्रदेश में कैसंर का अस्पताल बनाने के लिए कवायद कर रहे हैं । ऐसें में अब उन्होनें सभी को खुशखबरी दी है ।

बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी का पोस्ट

एक सपना जो सच होने के निकट है

कैंसर से ग्रसित होने पर मुंबई में अस्पताल के बिस्तर पर मैं सोचता था कि जिस स्तर का उपचार मुझे मिल पाया है, क्या ऐसा उपचार आम उत्तराखंडी को मिल पायेगा? किंतु केंद्र में मोदी जी की संवेदनशील सरकार होने के नाते मेरे सपनों को संबल मिलता रहा।लंबी कवायद के बाद यह सपना पूरा होने के करीब है। बहुत-बहुत आभार एटॉमिक एनर्जी मंत्रालय के मंत्री आदरणीय जितेंद्र सिंह जी, जिनके सहयोग से बहुत जल्द उत्तराखंड में “टाटा कैंसर इंस्टिट्यूट” स्थापना होने की ओर अग्रसर है।ईश्वर करें कोई बीमार ना हो। दुर्भाग्य से अगर बीमार हो गए तो उन्हें घर में ही उच्च कोटि का उपचार मिले।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड : बीते 24 घंटे में मिले 44 कोविड संक्रमित,राहत की बात 1 भी मौत नहीं,प्रदेश में सक्रिय मरीज पहुंचे 819

63728

You may also like