काशीपुर : शादी में देखने को मिला हाई वोल्टोज ड्रामा, बाराती और दुल्हा गया पुलिस चौकी,जाने क्या है पूरा मामला

July 14, 2021 | samvaad365

काशीपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां मुरादाबाद से आई एक बारात में निकाह की रस्मों की तैयारी में रंग में भंग पड़ गया। जहा चल रही शादी के बीच एक महिला ने दूल्हे की पहली पत्नी होने का दावा करते हुए हंगामा काटा। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दूल्हे समेत कुछ लोगों को कटोराताल पुलिस चौकी में ले गयी। हालांकि पुलिस ने कोविड नियमों के उल्लंघन का मामला बताते हुए बारात को वापस लौटा दिया। बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी समिद मलिक बारात लेकर काशीपुर के जसपुर खुर्द निवासी एक व्यक्ति के घर पहुंचे। निकाह की रस्मों के लिए मोहल्ला काजीबाग स्थित एक मदरसे में इंतजाम किया गया था।  इसी बीच दूल्हे समिद मलिक की पूर्व पत्नी बताते हुए संभल निवासी एक महिला आ धमकी और खुद को दूल्हे की पहली पत्नी होने का दावा करते हुए वहां हंगामा काट दिया। यह सब देख बारात और लड़की पक्ष वाले सब दंग रह गये।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस उस महिला एवं दूल्हे समेत कुछ लोगों को कटोराताल पुलिस चौकी में ले आई। पुलिस चौकी में महिला ने बताया कि वर्ष 2014 में उसका विवाह समीद के साथ हो चुका है और अब वह उसे बताये बगैर दूसरी शादी करने आ गया है, लेकिन दूल्हे पक्ष के मुताबिक महिला से बीते 23 जून को आपसी सहमति के चलते तलाक दिया जा चुका है। दूल्हे पक्ष ने मौके पर नोटरी किये कुछ कागजातोंं की छायाप्रति भी दिखाई। दूल्हा समीद मलिक ने उक्त महिला पर 50 हजार रुपये में मामला निपटने की बात कहते हुए उक्त महिला के द्वारा 5 लाख रुपये की डिमांड करने की बात कही।  एसएसआई देवेंद्र गौरव ने बताया कि बारात को इस वजह से वापस लौटाया गया है इन लोगों ने कोविड नियमों का उल्लंघन कर उत्तराखंड में प्रवेश किया है। किसी के पास भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट व ई-पास नहीं है। पुलिस का यह भी कहना है कि दूल्हे की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला इस बात का कोई सबूत नहीं दे पाई और यह मामला यूपी के संभल मुरादाबाद क्षेत्र का है। दूल्हे पक्ष की ओर से कुछ एफिडेविट पेश किये गये हैं जिसमें तलाक की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है हालांकि महिला इस बात से इंकार कर रही है। दोनों पक्षों के द्वारा अपना मामला अपने क्षेत्र में निपटाने की बात कही गयी है।

संवाद365, अजहर मलिक

यह भी पढ़ेंअनिल बलूनी ने दी खबर, जल्द उत्तराखंड में बनेगा “टाटा कैंसर इंस्टिट्यूट”,नहीं जाना पड़ेगा प्रदेश से बाहर

 

63733

You may also like