देहरादनू के अनिल मोहन उत्तराखडं के पहले और भारत के दूसरे RRCA सर्टिफाइड रेस डायरेक्टर बने

January 14, 2022 | samvaad365

देहरादनू के अनिल मोहन उत्तराखडं के पहले और भारत के दूसरे RRCA सर्टिफाइड रेस
डायरेक्टर बने, अनिल को सर्टि फाइड रेस डायरेक्टर का प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा प्राप्त हुआ । साल 2017 में मुबंई के पी. वेंकटरमन भारत के पहले RRCA सर्टि फाइड रेस डायरेक्टर प्रमाणित हुए ।साल 2018 से अनिल देहरादनू में काफी मरैाथन और साइकिल रेस को डायरेक्ट कर चकुे हैं। अनिल मोहन देहरादनू में होने वाली अतंरराष्ट्रीय मरैाथन रेस “सारमगं देहरादनू मरैाथन ” के रेस डायरेक्टर भी हैं। अनिल सारमगं एडवेंचर टूर्स और सारमगं सॉफ्टवर्स के सस्ंथापक हैं, तथा पॉजिटिव वाइब्स मासिक पत्रि का के एडिटर भी हैं ।

 

अनिल कहते हैं“एक अन्तर्रा ष्ट्रीय मरैाथन का आयोजन करने से पहले मैं अपनी स्किल्स बढ़ाने और रेस डिरेक्टिंग का ज्ञान प्राप्त करने के साथ साथ रेस डि रेक्टिंग में एक शक्षिैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का इच्छुक था। मझुे पता चला कि रोड रनर्स क्लब ऑफ़ अमेरिका (आर आर सी ए) के पास ऐसा प्रमाणन देने का एक कोर्स है। मनैं दाखिला लिया, पाठ्यक्रम का अध्ययन किया, पाठ्यक्रम के वीडियो देखे और ऑनलाइन परीक्षा दी। साथ ही एक हलफनामा(एफि डविेविट) भी प्रस्ततु किया जिसमें मझुे रेस डायरेक्टर्स की आचार सहिंता और नतिैतिकता ( Race Directors Code of Conduct and Ethics) का सम्मान करनेऔर उसका पालन करनेकी आवश्यकता है”। पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए रेस डायरेक्टर को 100 प्रश्नों कि परीक्षा में कम से कम 85% अकं लाने होते हैं। अनिल मोहन ने ये परीक्षा 92% अकं लाकर उत्तीर्ण की। एक बार प्रमाणित  हो जाने पर, रेस डायरेक्टर्स कई
विशिष्ट लाभों का भी आनदं ले सकते हैं।  जसै  प्रमाणित रेस डायरेक्टर्स द्वारा चलाए जा रहे इवेंट्स के लिए विस्तारित बीमा कवर।

आरआरसीए सतत शिक्षा संसाधनों तक पहुंच। रेस डायरेक्टर इवेंट्स की देखरेख, समन्वय और कार्या न्वयन करता है। कर्तव्र्तयों मेंरेस कमेटि यों और रेस चेयर्स की निगरानी, बजट प्रबधंन और जवाबदेही, रेस साइट लॉजि स्टि क्स, टीम और स्पॉन्सरशि प डवे लपमेंट और साल भर रेस प्रमोशन शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं। रोड रनर्स क्लब ऑफ अमेरिका संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे पुराना और सबसे बड़ा डिस्टेंसरनिगं सगंठन है । जिसमें 1500 से अधिक रनिगं क्लब और इवेंट सदस्य हैं । जो अपनेरनिगं समदुायों में सक्रिय 2 लाख व्यक्तिगत धावकों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

संवाद365,डेस्क

 

71432

You may also like