अंकिता की हुई है हत्या, बीजेपी नेता का बेटा है मुख्य आरोपी, शव ढूंढ रही पुलिस

September 23, 2022 | samvaad365

यमकेश्वर क्षेत्र के गंगा भोगपुर स्थित रिसॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है। बताते चलें कि 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं मिली। जिसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.

ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूं, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज हुआ था। 22 सितंबर को डीएम पौड़ी गढ़वाल ने इस मुकदमे को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानान्तरित करने के आदेश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर सुयाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई थी। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम चीला नहर क्षेत्र में भेजी गई है।

(संवाद 365, दिविज बहुगुणा)

ये भी पढ़ें :  Uttarakhand: संस्थान की मेस के खाने में मिला कीड़ा, एनआईटी प्रशासन ने मैस संचालक पर लगाया भारी जुर्माना

81499

You may also like