औरा किचन एन्ड स्पिरिट्स में 3 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन, पिरूल से उत्पाद खूब पसंद कर रहे हैं दून वासी

December 27, 2021 | samvaad365

देहरादून में जनरल महादेव सिंह रोड़ स्थित औरा किचन एन्ड स्पिरिट्स में 3 दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें बनारस की साड़ी , विभिन्न प्रकार के शहद और हिमालयन थ्रेड्स एवं शैल रचना प्रदर्शनी में मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहे । हिमालयन थ्रेड्स एवं शैल रचना आर्टिजन सोसायटी द्वारा दर्जनों आकर्षक और दैनिक जीवन में उपयोगी पिरूल से बने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है । यहां पिरूल से बने विभिन्न प्रकार के साजों सामान , टोकरियां व अन्य उपयोगी वस्तुएं बनाई गई है । जिसे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बेटी कृति रावत एवं उनकी साथी स्वप्निल शाह ने शुरू किया है । उन्होनें पिरूल से कई तरह के डिजाइन बनाने के लिए पहाड़ की महिलाओं को प्रशिक्षित किया है और अब वे कई स्थानीय उत्पादों को पिरूल से निर्मित कर बाजार देने का कार्य कर रही है ।

वहीं जब कृति के पिता और उत्तराखंड को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत से हिमालयन थ्रेड्स के बारे में बातचीत की तो उन्होनें भी पिरूल से बने इस प्रयास की सराहना की और वोकल फॉक लोकल का संदेश देती इस पहल से महिलाओं को रोजगार के अवसर बढ़ने का जरिया बताया ।वहीं प्रदर्शनी में पिरूल से निर्मित उत्पादों का उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी व उनकी पत्नी आईएस राधा रतूड़ी ने भी निरिक्षण किया और कुछ उत्पादों को खरीदकर कृति रावत व स्वपनिल शाह के प्रयासों की सराहना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । औरा किचन एन्ड स्पिरिट्स की ओनर किरण जोशी ने बताया कि जहां एक तरफ यहां पिरूल से बने उत्पादों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं तो वहीं यहां विभिन्न प्रकार के अलग अलग औषधिय गुणों से युक्त शहद की प्रदर्शनी के साथ ही बनारस की साड़ियों का भी स्टॉल लगाया गया है जिसे देहारदून के लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं ।

संवाद365,डेस्क

 

 

70731

You may also like