आस्ट्रेलिया में Uttarakhandi Association of Sydney ने किया कार्यक्रम

October 20, 2022 | samvaad365

आस्ट्रेलिया में उत्तराखंड के प्रवासियों द्वारा बनाई गई संस्था Uttarakhandi Association of Sydney ने देवभूमि की संस्कृति, लोक गीत और पहनावे के साथ दीपावली के मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. देवभूमि की संस्कृति को सात समंदर पार भी जीवित रखने वाली संस्था Uttarakhandi Association of Sydney हर साल लोक पर्वों और त्योहीरों में कार्यक्रम के आयोजन करता है. इस साल भी एसोसिएशन के दीपावली मिलन कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.

कार्यक्रम गणेश पूजन और लक्ष्मी आरती से शुरू किया गया उसके बाद छोटे- छोटे बच्चो ने रामलीला का पाठ किया. रामलीला का निर्देशन औऱ उसका कॉस्ट्यूम डीजाइन रजनी उपाध्याय ने किया था.
इसके साथ ही इन प्रवासी बच्चों ने पहाडी गाने सुनाकर और पहाड़ी गानों पर नाचते हुए ये दिखा दिया की चाहे वो अपने प्रदेश अपनी संस्कृति और कल्चर से कितने भी दूर क्यों ना हों पर उनके दिलों में वो बसा हुआ है.

दिवाली मिलन कार्यक्रम में कार्यसमिति के अध्यक्ष श्री Virender Raturi ने सभी को दीपावली शुभकामनाए देते हुए लोगों से कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद भी किया…

बता दें की Uttarakhandi Association of Sydney का मकसद ऑस्ट्रेलिया में रह रहे प्रवासियों को अपनी जन्मभूमि से जोड़ कर रखे जाने और अगली पीढ़ी को उत्तराखंडी विरासत से अवगत करनावे का ही है.

क्या पुरुष क्या महिलाएं सभी देवभूमि की संस्कृति, बोली और वेशभूषा को दूर ऑस्ट्रेलिया में भी जिंदा रखे हुए हैं.

16th October रविवार को भी को Hindu Council of Australia के द्वारा किए गए कार्यक्रम में भी uttarakhandi Association of Sydney की महिलाओं ने जुमैला और घुघूती नृत्य किया. जिसमें Preeti Istwal, Nisha Rawat, Meera Rawat, Rozy Negi, Anuradha Bisht, Shalni Banduni, Chetna Bhatt ने अपनी भागीदारी दी.

एसोसिएशन का कहना है की उन्हें ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े मंच पर अपनी उत्तराखंडी संस्कृति को प्रदशित करते हुए बहुत अच्छा लगा. लोगों को उत्तराखंडी पहनावा बहुत पसन्द आया. उनहोंने कहा की uttarakhandi Association of Sydney का उदेश्य उत्तराखंड के लोगो को इस तरह का बड़ा मंच प्रदान कराना भी है.

एसोसिएशन सालों से उत्तराखंड की संस्कृति को जिस तरह से विदेशों में नई पहचान दिला रहा है वो सच में काबिले तारीफ है.

(संवाद 365, संदीप रावत)

यह भी पढ़ें- कार के साथ बरामद हुआ लापता चल रहे पाबौ के पटोटी गांव के मनोज साहू का शव

82315

You may also like