बागेश्वर: जारी है आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जंग

February 2, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पिछले 31 दिसम्बर से तहसील में धरने पर बैठी हैं. हड़ताल पर जाने से आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्य बाधित है. जिस पर बाल विकास विभाग ने कार्यकत्रियों को नोटिस भेजने शुरू कर दिये हैं. नोटिस भेजने के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घटने पर डटी हैं. नोटिस का भी कार्यकत्रियों पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा. बाल विकास विभाग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट ने बताया कि कार्यकत्रियों के हड़ताल पर जाने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं. कार्यकत्रियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार पहुंची सफाई मैराथन… हर की पैड़ी पर दिया सफाई का संदेश

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365

46246

You may also like