बागेश्वर: हेरिटेज सर्किट बैजनाथ में विकास कार्यों का कैबिनेट मंत्री ने सतपाल महाराज ने किया लोकार्पण

January 16, 2021 | samvaad365

बागेश्वर: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बागेश्वर जिले के गरूड़ तहसील में केंद्र पोषित स्वदेश योजना के अंतर्गत हेरिटेज सर्किट बैजनाथ में पर्यटन विभाग द्वारा किए गए 30 करोड़ 57 लाख  34 हजार रुपए की लागत से निर्मित पर्यटन सुविधाओं के कार्यों का लोकार्पण किया.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत हेरिटेज सर्किट में शामिल बागेश्वर स्थित बैजनाथ में ईको लॉग हट्स, पार्किंग, घाट डेवलपमेंट आदि अनेक पर्यटन योजनाओं के अलावा सिंचाई एवं जलागम प्रबंधन की अनेक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिव सर्किट के अंतर्गत अन्य जनपदों के साथ-साथ बागेश्वर स्थित पौराणिक बागनाथ महादेव मंदिर को भी इसमें शामिल किया गया है.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन का बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में बेहतर सुगम नए मार्ग स्थल विकसित किए जा रहे हैं. उत्तराखंड में धार्मिक सर्किट से स्वरोजगार और सरकार की आय भी बढ़ेगी. उन्होंनें बागेश्वर में सिंचाई विभाग के द्वारा जिला पंचायत खुनौली की भूमि आवासीय भवनों के साथ-साथ पुंगर नदी एवं उसकी उप नदियों की एक करोड़ 68 लाख 34 हजार रुपए की बाढ़ सुरक्षा योजना का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वदेश योजना के अंतगर्त हेरिटेज सर्किट में शामिल बागेश्वर के बैजनाथ में ईको लॉग हट्स, पार्किंग, घाट डेवलपमेंट पर कार्य किया जा रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम से पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बागेश्वर में पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्या के निराकरण का आश्वासन देते हुए उनसे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अधिक से अधिक धन संग्रह की अपील भी की.

(संवाद 365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: मेल पुलिस ने दिया ‘तीन डुबकी एक स्नान’ का मंत्र ताकी सभी को कुंभ में स्नान करने का मिले मौका

57591

You may also like