बागेश्वर: दिव्यांग खिलाड़ी ने पेश की मिसाल… सिटिंग वॉलीबाॅल प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

December 23, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर जिले की दिव्यांग खिलाड़ी मोहनी कोरंगा ने मिसाल पेश की है. मोहनी जनपद के सीमांत कपकोट ब्लॉक के शामा ग्राम सभा से तालुक रखती हैं. उन्होंने काफी संघर्ष के बाद ये मुकाम हासिल किया. दिव्यांग खिलाड़ी मोहनी ने सिटिंग वॉलीबाॅल प्रतियोगिता में जिले औऱ राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने हाल ही में राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय सिटिंग बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखा कर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब दिव्यांग खिलाड़ी मोहनी आगामी फरवरी माह 2020 में थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी. मोहनी की इस उपलब्धि पर ज़िले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी: गलोगिधार के पास सड़क हादसा… दो की मौत

यह खबर भी पढ़ें-रायबरेली: नगर पालिका की बड़ी लापरवाही… जलभराव ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

44759

You may also like