बागेश्वर: कुपोषित बच्चों के लिए जिला प्रशासन की पहल

February 6, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर जिले में कुपोषण से ग्रसित बच्चों की देखभाल के लिये जिला प्रशासन ने एक-एक अधिकारी की नियुक्ति के आदेश दिये हैं. ऐसे बच्चों की सेहत में सुधार के लिये डीएम ने खुद माॅनिटरिंग का निर्णय लिया है. जिलेभर में कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की सूची भी तैयार की गयी है. ये अधिकारी बच्चे की सेहत पर लगातार निगरानी रखेंगे साथ ही डीएम को हर महीने अपनी रिपोर्ट भी सौंपेगे. इसके साथ ही जिला स्तर पर प्रधानों और अन्य जनप्रतिनिधियों के लिये बाल विकास विभाग की ओर से वर्कशाॅप भी आयोजित की जायेगी.

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबाद: ऑटो एक्सपो शो के 15वें संस्करण का आगाज

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

46398

You may also like