बागेश्वर: कोविड के चलते भव्य स्वरूप में नहीं आयोजित होगा उत्तरायणी मेला, DM ने बैठक में लिया फैसला

January 10, 2021 | samvaad365

बागेश्वर में आयोजित होने वाला धार्मिक, पौराणिक और ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला-2021 के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में बैठक की गयी.

कोविड-19 के कारण इस बार का उत्तरायणी मेला विगत वर्षो की भांति उस भव्य स्वरूप में आयोजित नहीं होगा इसमें केवल धार्मिक अनुष्ठान के साथ गंगा स्नान और जनेऊ संस्कार ही चिन्हित स्थानों पर ही किये जा सकेंगे साथ ही इस बार मेले में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यापारिक गतिविधियां और विकास प्रदर्शनी स्टॉल आदि नहीं लगायें जायेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दियें कि उत्तरायणी मेले में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान के लिए सभी व्यापक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जाएं. उन्होने सरयू घाट, सूरजकुण्ड और मंदिरों के साथ-साथ मुख्य चौराहों को विद्युत मालाओं से प्रकाशमान करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही सभी घाटों की साफ-सफाई व्यवस्था और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के लिए नगर पालिका, नगर पंचायत और सिंचाई विभाग को समय से काम करने के निर्देश दिये.

उत्तरायणी मेले के अवसर पर मुख्य चौराहों पर स्थान चिन्हित कर वहां से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रींनिंग करने, उन्हें अनिवार्य रूप से मॉस्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने, सैनेटाईजेशन और हाथ धोने के लिए व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिये.

इसके साथ ही जल संस्थान को मुख्य स्थानों एवं मोबाईल शौचालय में पेयजल आपूर्ति समय से करने और मुख्य स्थानों के साथ-साथ चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए. उन्होने पुलिस विभाग को भी शांति और यातायात व्यवस्था बनायें रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें करने तथा मुख्य स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे की व्यवस्था करने को कहा.

बैठक में तय किया गया है कि उत्तरायणी मेले के शुभारम्भ के अवसर पर कोविड सत्यग्रह एवं कुलीबैगार प्रथा को 100 वर्ष को पूर्ण होने पर रैली का आयोजन किया जाय जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाय, तथा इसके लिए जो भी व्यवस्थायें की जानी है उन्हें समय से पूर्ण की जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि मेले में आवश्यक स्वस्थ्य व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय जिसमें सभी डॉक्टरों की टीम सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय.

(संवाद 365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ प्रशासन एहतियातन बर्ड फ्लू को लेकर हुआ अलर्ट, 11 रैपिड एक्शन टीमें तैयार

57416

You may also like