पिथौरागढ़ प्रशासन एहतियातन बर्ड फ्लू को लेकर हुआ अलर्ट, 11 रैपिड एक्शन टीमें तैयार

January 10, 2021 | samvaad365

बर्ड फ्लू को लेकर पिथौरागढ़ का जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में आ गया है.

पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू संक्रमण की आशंका को देखते हुए एक्शन प्लान तैयार लिया है. जिसके लिए ज़िले में 11 रैपिड एक्शन टीमें बना दी गयी हैं. साथ ही सभी डॉक्टर्स को भी अलर्ट जारी कर दिया है.

जारी आदेश के अनुसार डॉक्टर्स से पक्षी के मृत पाये जाने पर जाँच के लिये सैम्पल भोपाल भेजने को कहा गया है. इसके साथ ही पशुपालन विभाग बाहर से आने वाली मुर्गियों की जांच भी कर रहा है. पशुपालन विभाग का कहना है कि ज़िले में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन बावजूद इसके एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: अस्कोट क्षेत्र के पीपली गांव में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा

57413

You may also like