बागेश्वर: पांच अधिकारियों को निर्वाचन आयोग ने किया सम्मानित… ये है पूरा मामला…

February 12, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर लोकसभा चुनाव 2019 में बेहतर रणनीति और पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये जिले के पांच अधिकारियों को निर्वाचन आयोग ने राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्मान सभी की मेहनत के लिये दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिये बधाई दी।  दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 में कुशल रणनीति और शांतिपूर्ण तरीके से सारी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिये चुनाव आयोग ने बागेश्वर की जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू सहित चार अन्य अधिकारियों के कार्यों की सराहना की है। नोडल अधिकारी राहुल गोयल, एसडीएम कांडा योगेन्द्र सिंह, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण केएन तिवारी, नोडल अधिकारी आईटी भावेश जगरिया को बेहतर कार्यों के लिये सम्मानित किया। डीएम ने अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि सम्मान मिलने से जिम्मेदारियां के साथ लोगों की अपेक्षायें भी बढ़ जाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में अन्य अधिकारी भी मेहनत और लगन से काम करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: हरदोई में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला… बंधक महिला को पुलिस ने छुड़ाया

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

46645

You may also like