बागेश्वरः मात्र 4 किमी सड़क के लिए संघर्ष कर रहे स्वतंत्रता सेनानी और कारगिल शहीद के गांव वाले

November 20, 2019 | samvaad365

बागेश्वर जिले के नैल ग्राम सभा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कारगिल शहीद के गांव की उपेक्षा का बड़ा मामला सामने आया है. ग्रामीण महज चार किलोमीटर की सड़क बनाने के लिये तीन साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. कई बार जनता दरबार व इलाक़े के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके है. परन्तु कोई सुनने को तैयार ही नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के कई लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अहम भूमिका निभाई. कारगिल युद्ध के दौरान उनके गांव के रमेश सिंह परिहार ने शहादत दी. लेकिन उनकी आज सुनने वाला कोई नहीं है. सिर्फ औ सिर्फ आश्वासन ही दिए जाते हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी भी की अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो जनआंदोलन किया जाएगा.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया)

यह खबर भी पढ़ें-गौचर मेले में राफ्टिंग और हाॅट एयर बलून… एडवेंचर स्पोर्ट्स को रोजगार से जोड़ना है लक्ष्य

43628

You may also like